Tue. Feb 11th, 2025

वाराणसी: महाकुंभ के पलट प्रवाह से प्रयागराज-वाराणसी हाईवे जाम की चपेट में है। पिछले 24 घंटे से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी हुई है। रविवार को मिर्जामुराद, कछवा रोड, राजातालाब, रोहनिया और डाफी टोल प्लाजा, रामनगर और चंदौली का सिंघीताली हाईवे भी जाम की चपेट में रहा। शहर में एंट्री के सभी आउटरों पर बाहरी गाड़ियों को रोक दिया गया।

इससे श्रद्धालुओं समेत राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महमूरगंज, रथयात्रा, गुरुबाग और गिरजाघर रूट पर अधिक दबाव रहा। उधर, विशेश्वरगंज से मैदागिन और लहुराबीर से मैदागिन रूट पर भी दबाव रहा। रामनगर से सामनेघाट तक भी गाड़ियां नियंत्रित करके चलाई गईं।

महाकुंभ से लौटने के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार समेत अन्य प्रांतों के वाहन प्रयागराज से वाराणसी लौटते समय जहां-तहां जाम में फंसें। वाहनों को बाहर में रोक दिए जाने से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं।

महाकुंभ जाते समय भी हाईवे पर प्रयागराज सीमा से पहले रोके जा रहे हैं। ऐसे में भदोही और मिर्जापुर, वाराणसी के बाॅर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है। गाड़ी के अंदर ही श्रद्धालुओं की रात कट रही है। होटल, ढाबे पर भोजन पानी का इंतजाम हो रहा है।

By Editor