Saturday , November 23 2024

खाद्य पदार्थों में की जा रही जानलेवा केमिकल एवं हानिकारक पदार्थों की मिलावट

 

इटावा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कानपुर प्रांत द्वारा जनपद इटावा में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक का आयोजन संघ कार्यालय इटावा पर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर प्रांत प्रभारी श्री लोकेंद्र मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर प्रांत महिला विभाग प्रभारी श्रीमती आशा सिंह उपस्थित रही । कानपुर प्रांत प्रभारी लोकेंद्र मिश्रा ने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति जन्म से मृत्यु तक ग्राहक है और ग्राहकों के अपने कुछ अधिकार भी होते हैं उन्ही अधिकारों की जानकारी ग्राहकों को देना ग्राहक पंचायत का कार्य है। बाजार में बड़े स्तर पर मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं जिससे ग्राहकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है यहां तक कि लोगों की मृत्यु भी हो रही है, गैस एजेंसी वाले सिलेंडर का बिना बजन किए ग्राहकों को घरेलू गैस सिलेंडर देते हैं, गैस सिलेंडर लेते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए, पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इस पर श्रीमती आशा सिंह ने बैठक में उपस्थित महिलाओं एवं अन्य सभी लोगों को यह जानकारी दी। चूंकि, बाजार से ज्यादातर खरीदारी महिलाएं ही करती है ऐसे में महिला यदि जागरूक हो जाए तो ग्राहकों का शोषण रोका जा सकता है महिलाएं सर्व संपन्न है महिलाओं को संगठित होकर समाज को शोषण से मुक्ति दिलाने का प्रयास करना होगा, इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने ग्राहक पंचायत के कार्यों से प्रेरित होकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने बताया कि, इटावा जिले में जल्द ही अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई का गठन भी किया जाएगा । इस दौरान सीडब्लूसी के चेयरमैन दीप नारायण शुक्ला, श्री बृजेंद्र भदौरिया श्रीमती मृदुला सिंह परिहार ,श्रीमती प्रभा मिश्रा, अभिषेक कुमार, अनिरुद्ध गुप्ता,आशीष बाथम, कुमारी भावना भदौरिया, सागर पाठक,ममता जी, नंदकिशोर, कमलेश कुमार पाल, गजराज सिंह राजपूत,शिवेंद्र भदौरिया, अनुज कुमार, एसपी सिंह चौहान, कमल जी पटेल, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।