नई दिल्ली:कांग्रेस में हाशिये पर चल रहे सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी से पार्टी में अपनी भूमिका के बारे में पूछा है। हालांकि उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा और केरल में वाममोर्चा सरकार की सराहना करने के बाद से ही थरूर कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आ गए हैं और पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है।

हाल ही में राहुल से मुलाकात के दौरान थरूर ने पार्टी में अपनी अनदेखी और संसद में किसी भी प्रमुख बहस में उन्हें शामिल नहीं किए जाने पर शिकायत की थी। बैठक के बाद थरूर ने तो सबकुछ ठीक होने का दावा किया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ भी ठीक नहीं है। थरूर ने राहुल के सामने जितने भी सवाल उठाए और उन पर स्पष्ट जवाब मांगा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की तरफ से उनमें से किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया गया।

थरूर ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे और केरल सरकार की ओर से उद्यमिता को बढ़ावा दिए जाने की सराहना की थी, जो कांग्रेस को रास नहीं आई। कांग्रेस ने पीएम की अमेरिकी दौरे की आलोचना की थी। वहीं, केरल में प्रदेश कांग्रेस पार्टी खुलकर वाममोर्चा सरकार की आलोचना करती है। सूत्रों के अनुसार, थरूर ने राहुल से मुलाकात के दौरान उन्हें आॅल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस से बाहर किए जाने पर भी असंतोष जताया था, जिसका गठन उन्होंने ही किया था। उन्होंने यह भी पूछा था कि अगले साल केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव में क्या पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी। इस पर राहुल ने कहा कि पार्टी ने कोई सीएम चेहरा घोषित नहीं करने का फैसला किया है।

By Editor