भागलपुर:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार न केवल यह साफ किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे, बल्कि यह भी कह दिया कि देश में अब कहीं भी इनके ही नेतृत्व में विकास होगा। जनता से कहा कि आप लोग जान लीजिए इन्हीं के साथ सब लोग हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच शेयर करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनता से समर्थन भी मांग लिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी का लगातार सहयोग मिल रहा है। पीएम मोदी पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं। अब इधर-उधर कुछ नहीं। अब इनके ही नेतृत्व आगे और विकास होगा। समाज में हमलोग सबके लिए काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने बिहार के विकास में बड़ा सहयोग दिया है
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। यह खुशी कि बात है कि बिहार के साथ पूरे देश के किसानों के खाते में सम्मान निधि योजना की राशि भेजी जा रही है। बिहार के किसानों के खाते में आज पैसे जाएंगे। आपको बता दें कि हमलोगों का शुरू से ही खेती किसानों पर फोकस रहा है। कृषि रोड मैप लागू होने से कृषि उत्पादन बढ़ा है। साथ ही मछली, दूध, मांस और अंडा का भी उत्पादन बढ़ा है। मछली उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर हो गया है। पीएम मोदी का बिहार के विकास में काफी सहयोग मिल रहा है। इस बजट मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड समेत कई सौगातें बिहार को देश के बजट में मिली। इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।

लालू-राबड़ी राज पर सीएम नीतीश कुमार ने फिर बोला हमला
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग 24 नवंबर 2005 को सरकार में आए थे। लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलते हुए उन्होंने याद दिलाया कि हमलोगों के सरकार में आने से पहले क्या स्थिति थी! लोग शाम होने के बाद घर से बाहर निकलते नहीं थे। हिन्दू-मुस्लिम करते रहते थे। मुस्लिमों का वोट लेते थे और उनपर ध्यान नहीं देते थे।

By Editor