अनन्या ने मजाकिया अंदाज में अपने पिता चंकी के फैशन सेंस की आलोचना करते हुए उनकी च्वाइज को अजीबोगरीब बताया, लेकिन अनन्या ने यह भी स्वीकार किया कि वह कभी-कभी उनके कपड़े पहन लेती हैं।हाल ही में वोग को दिए गए इंटरव्यू में चंकी और अनन्या ने एक-दूसरे के बारे में कई बातें खुलकर बताईं। अनन्या ने कहा, “आपके (चंकी पांडे) कपड़ों का चुनाव संदिग्ध है, लेकिन मैं कभी-कभी आपके कपड़े उधार ले लेती हूं।”
आगे अनन्या ने कहा, “फिल्मों के मामले में, हम दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और साथ ही अलग तरह के अभिनेता हैं, लेकिन हम उन फिल्मों के जरिए जुड़ते हैं, जिन्हें हम देखना पसंद करते हैं। आप मेरे मूवी-गोइंग पार्टनर हैं और हमने साथ में कमर्शियल फिल्में देखी हैं, जैसे पुष्पा 2: द रूल (2024) और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017)। कभी-कभी स्क्रिप्ट चुनते समय हम आपस में भिड़ जाते हैं।
आगे अनन्या ने कहा, ”मैं अपने क्राफ्ट को जितना संभव हो उतना एक्सप्लोर करना चाहती हूं और ऐसे रोल करना चाहती हूं जो थोड़े हटकर और ज्यादा विशेष हों। मुझे पसंद है कि आप मुझे रास्ते में अपनी गलतियां करने देते हैं और बिना किसी दबाव के मुझे सलाह देते हैं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनन्या पांडे जल्द ही अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म में नजर आएंगी। इसकी घोषणा करण जौहर ने 2024 में की थी। तीनों की साथ में पहली फिल्म का नाम ‘केसरी चैप्टर 2’ होगा। करण के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित यह फिल्म वकील सी शंकरन नायर की कहानी पर आधारित होगी, जिन्होंने 1920 के दशक में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
‘केसरी चैप्टर 2’ को पहले 14 मार्च 2025 को रिलीज किया जाना था। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय इस फिल्म में वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाएंगे। हालांकि, अनन्या और माधवन की भूमिकाओं के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।