रविवार 09 मार्च को जयपुर में 25वें आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। यहां हर बार की तरह बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की और खूबसूरत अंदाज से अवॉर्ड समारोह में चार चांद लगा दिए। आईफा के ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने जलवा बिखेरा। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ पहुंचीं। उनके अलावा और किस-किस ने शिरकत की, तस्वीरों में देखिए…

आईफा अवॉर्ड्स में माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ पहुंचीं। रेड कलर के गाउन में वे बला की खूबसूरत लगीं। माधुरी दीक्षित ने न सिर्फ ग्रीन कार्पेट पर जलवा बिखेरा, बल्कि स्टेज पर परफॉर्म भी किया।

अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने भी अपने अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। पर्पल और गोल्डन कलर के गाउन में अभिनेत्री आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिलकश पोज देती नजर आईं।

करीना कपूर खान ने भी अपने खूबसूरत अंदाज से खूब रौनक बिखेरी। सिल्वर कलर के हाई-थाई कट गाउन में वे ग्रीन कार्पेट पर जलवा बिखेरती दिखीं। इसके अलावा मंच पर भी उन्होंने अपने दादाजी और दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर के गानों पर परफॉर्म कर समा बांध दिया।

आईफा के ग्रीन कार्पेट पर अदाकारा निम्रत कौर भी अपने खास अंदाज में नजर आईं। ब्लैक कलर की साड़ी में उन्होेंने खूबसूरत पोज दिए। उनके लुक पर फैंस की नजरें ठहर गईं।

इसके अलावा कृति सेनन भी ग्रीन कार्पेट पर अपना रंग जमाती नजर आईं। वे व्हाइट कलर के आउटफिट में हंसती-मुस्कुराती पोज देती दिखीं।

By Editor