बरेली: बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा पर आंवला से भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के काफिले को रोकने पर उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने टोलकर्मी को बेरहमी से पीटा। टोलकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप का काफिला मंगलवार दोपहर करीब 12:45 बजे बरेली से फरीदपुर जा रहा था। काफिले में धर्मेंद्र कश्यप के साथ उनके तमाम समर्थक थे। काफिले की गाड़ियां टोल प्लाजा फरीदपुर पर पहुंचीं। गाड़ियां वीआईपी लाइन से निकलने लगी। उस लाइन पर तैनात टोलकर्मी नवाबगंज निवासी श्रेयांश उपाध्याय ने गाड़ी रोककर जानकारी करने का प्रयास किया। इस पर पूर्व सांसद के समर्थक भड़क गए। गाड़ी से उतरे समर्थकों ने टोलकर्मी से गाली गलौज की।
विरोध करने पर पूर्व सांसद सहित उनके काफिले में शामिल उनके तमाम समर्थक भी कार से उतरकर टोलकर्मी के पास पहुंच गए। समर्थकों ने टोलकर्मी की चोटी पकड़कर बेरहमी से पीटा। पूर्व सांसद की मौजूदगी में टोल पर समर्थकों ने हंगामा किया। साथ में चल रहे असलाहधारी एक व्यक्ति ने टोलकर्मी पर राइफल की बट से हमला कर दिया।
फरीदपुर टोल प्रबंधक संजीव गुप्ता ने बताया कि वह टोल पर मौजूद नहीं थे। उन्हें घटना की जानकारी मिली है। वह अभी बाहर हैं। टोल पर पहुंचने पर उच्च अधिकारियों से बात कर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।