बरेली:विश्व धरोहर में शामिल बरेली के ब्रह्मपुरी से निकलने वाली रामबरात होली के एक दिन पहले बृहस्पतिवार को धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। रामबरात को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ब्रह्मपुरी स्थित नृसिंह मंदिर से सुबह 10 बजे पूजा पाठ के बाद रामबरात की शुरुआत होगी।
रामलीला सभा कमेटी के प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि नृसिंह मंदिर में 164 साल पुराने लकड़ी का रथ को सजाया गया है। रथ को रामलीला की शुरुआत दौर से ही है, हर वर्ष सिर्फ रामबरात से पहले ही इसे निकाला जाता है। रथ पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए शहर में निकलेंगे।
यात्रा की शुरुआत रामलीला सभा के अध्यक्ष राजू मिश्रा मोर्चा बंदी के साथ करेंगे। इसी के साथ रथ पर कमेटी के संरक्षक अनुपम कपूर व डॉ. विनोद पागरानी भी रहेंगे। रामबरात में नृसिंह मंदिर से एक रथ व दो ट्रॉले निकलेंगे। इसके बाद कुतुबखाना से चाहबाई की ओर से आ रही अन्य झाकियां भी शामिल होगी, जिसके बाद यात्रा अपने भव्य रूप में दिखाई देगी।
कमेटी के सह अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि इस बार हुलियारे महाकुंभ के जल से लोगों को सराबोर करेंगे। रास्ते में प्रमुख रूप से बिहारीपुर, कालीबाड़ी, बरेली काॅलेज गेट, सब्जी मंडी पर हुलियारों की टोली जमकर मोर्चा बंदी होगी। राम बरात में बड़ी संख्या में प्रभु राम के भक्त मौजूद रहेंगे।