आजकल की बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खान-पान की वजह से अक्सर लोगों की सेहत बिगड़ने लगती है। इसके साथ-साथ लोगों की त्वचा पर भी इसका असर पड़ने लगा है। यही वजह है कि आज के समय में लोग स्किन केयर पर काफी ध्यान देते हैं।

स्किन केयर प्रोडक्ट काफी महंगे आते हैं, इसी के चलते हम आपको घर पर ही ऐसे स्क्रब को बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिल उठेगा। ये सस्ती चीज आपको आपकी रसोई में भी मिल जाएगी। हम बात कर रहे हैं चायपत्ती की, जो काफी अच्छी तरह से स्क्रब का काम करती है। ऐसे में आप इसके इस्तेमाल से अपना चेहरा चमका सकते हैं।

काली चाय और चीनी स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच काली चाय की पत्तियां, 1 बड़ा चम्मच दरदरी पिसी चीनी और 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल या शहद की जरूरत पड़ेगी। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले काली चाय की पत्तियों को अच्छे से सुखाकर हल्का दरदरा पीस लें। अब बारी आती है इसमें पिसी हुई चीनी, नारियल तेल या फिक शहद मिक्स करें। इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। ये स्क्रब टैनिंग हटाने का काम करता है।

काली चाय और कॉफी स्क्रब

इस स्क्रब को तैयार करने के लिए 1 बड़ा चम्मच काली चाय की पत्तियां, 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल और 1 छोटा चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब चेहरे पर समान रूप से लगाकर चेहरे पर दो से तीन मिनट के लिए मसाज करें।

काली चाय और दही स्क्रब

दही और काली चाय का ये स्क्रब चेहरे को चमकाने का काम करता है। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच काली चाय की पत्तियां, 1 बड़ा चम्मच दही और 1 छोटा चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं और 2-3 मिनट मसाज करें। मसाज करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

काली चाय और बेसन स्क्रब

इसे तैयार करने के लिए 1 बड़ा चम्मच काली चाय की पत्ती, 1 बड़ा चम्मच बेसन और 1 छोटा चम्मच गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर लगा लें। 5-7 मिनट तक स्क्रब करने के बाद चेहरे को साफ कर लें।

By Editor