Tuesday , September 17 2024

फिरोजाबाद भ्रष्टाचार के आरोप मै नगर‌ निगम र्कमचारी निलम्बित मुकद्दमा दर्ज

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद नगर निगम में वाहन खरीद मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत पर वाहन सप्लाई करने वाली कंपनी की शिकायत पर जांच के बाद नगर आयुक्त द्वारा 2 कर्मचारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
फिरोजाबाद नगर निगम मैं एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है भारत सरकार द्वारा भारत स्वच्छता अभियान के तहत सभी नगर निगमों को करोड़ों रुपए वाहन खरीद के लिए दिया गया था फिरोजाबाद में भी नगर निगम को जानकारी के अनुसार 10 करोड़ रुपया आवंटित हुआ है जिसके सापेक्ष में वाहनों की खरीदारी की गई जिस कंपनी के माध्यम से वाहन सप्लाई किए गए उसके द्वारा नगर आयुक्त से नगर निगम लिपिक जेपी बघेल और निरीक्षक महेश कुमार के खिलाफ शिकायत की गई थी। अनावश्यक रूप से उसके पेमेंट को रोका जा रहा है जबकि दोनों आरोपियों द्वारा कई बार बैंक और डिजिटल ट्रांजैक्शन के माध्यम से व्यक्तिगत संबंधियों के खातों में रुपए वसूले जा चुके हैं । जिसके साक्ष्य भी शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए नगर आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त से पूरे मामले की जांच कराई गई आरोपियों को नोटिस दिए जाने के बाद उनके द्वारा जो स्पष्टीकरण दिया गया वे संतोषजनक नहीं पाया गया जांच अधिकारी सह नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है दोनों के खिलाफ थाना ‌उत्तर मैं भ्रष्टाचार अधिनियम और आईपीसी की धारा 419 420 के तहत मुकदमा कायम करा दिया गया है