Monday , November 25 2024

हरदोई उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को व्यापारियों एवं आम जनता की समस्याओं को अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया

व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को व्यापारियों एवं आम जनता की समस्याओं को अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा बताया गया। कि वर्तमान में विद्युत कटौती चरम सीमा पर है जबकि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश जनता की सुविधा के लिए दिए जा चुके हैं। साथ ही यह भी बताया। कि वर्तमान में विभाग के अधिकांश अधिकारियों का व्यवहार अत्यधिक अभद्र एवं रुखा हो गया है। और विद्युत अधिकारियों द्वारा लगातार जनता के फोन भी रिसीव नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही विद्युत चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से निर्दोष लोगों का लगातार शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे विभाग से संबंधित कुछ दलाल निर्दोष जनता पर कार्यवाही की धमकी दिखाकर आर्थिक रूप से शोषण व ब्लैकमेल कर रहे है। और साथ ही यह भी बताया। कि विभाग में नए कनेक्शन के प्रार्थना पत्रों पर भी अनावश्यक रूप से तरह-तरह की कमियां निकाल कर नए कनेक्शन जारी नहीं किए जा रहे हैं जिससे जनता को परेशानी के साथ साथ ही शासन को राजस्व की भी हानि हो रही है। इन सभी मांगों को लेकर व्यापार मंडल द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता, बाबर खान, सलविंदर विराट, रामनिवास पाल, महफूज हुसैन, संजय गर्ग, योगेश अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, मेराज हुसैन, प्रमोद अग्रवाल, अतुल शर्मा, धर्म बाल्मीकि, सरदार मनजीत सिंह सिंपल, सरदार सतपाल सिंह टीटू, मोहन अरोरा, प्रवीण कपूर, शुभम अरोड़ा, नीलम सक्सेना, दिलशाद अहमद, लालमन सैनी, शराफत भाई, विशाल सैनी, अकबर अली आकाश अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे। प्रेस नोट जारी मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल।जनपद रामपुर से