हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेताओं में जितेंद्र का नाम भी जरूर शामिल किया जाता है। 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर, पंजाब में जन्म लेने वाले इस अभिनेता का असली नाम रवि कपूर है। उन्हें अपने उर्जावान डांस बॉलीवुड में ‘जंपिंग जैक’ नाम से जाना गया। जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1964 में आई फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से की थी। उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें औऱ किस्से…

निजी जिंदगी भी फिल्मों की तरह रही रोचक
जितेंद्र ने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं, जिनमें से कई सुपरहिट रहीं। विशेष रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों के रीमेक ने उनके करियर में चार चांद लगाए। फिल्मों की तरह जितेंद्र की निजी जिंदगी भी उतनी ही रोचक रही है। उनकी शादी शोभा कपूर से हुई, जिन्होंने जीवन के हर कदम में उनका पूरा साथ दिया। इस जोड़े के दो बच्चे हैं, जिनका नाम एकता कपूर और तुषार कपूर है। एकता एक सफल टीवी और फिल्म निर्माता हैं। वहीं, तुषार कपूर अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं।

जब जया प्रदा और श्रीदेवी को किया एक ही कमरे में बंद
जितेंद्र के जिंदगी से जुड़े कई किस्से काफी दिलचस्प है। इन्हीं में एक किस्सा फिल्म ‘मकसद’ की शूटिंग के दौरान का भी है। इस फिल्म के सेट पर जितेंद्र और राजेश खन्ना ने मिलकर ने एक अनोखा कदम उठाया था। उस समय जया प्रदा और श्रीदेवी के बीच तनाव की खबरें थीं और दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं। जितेंद्र और राजेश ने दोनों के बीच स्थिति को सामान्य करने के लिए उन्हें एक ही मेकअप रूम में एक घंटे के लिए बंद कर दिया, ताकि वे अपनी गलतफहमियां दूर करें। लेकिन जब कमरा खोला गया तो दोनों ने एक-दूसरे की तरफ पीठ कर रखी थी और एक शब्द भी नहीं बोला था। हालांकि, समय के साथ दोनों के बीच का तनाव कम होता चला गया।

बचपन में धड़का शोभा के लिए जितेंद्र का दिल
हिंदी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के दौरान जितेंद्र शोभा कपूर को अपना दिल दे बैठे थे। उस समय शोभा की उम्र महज 14 साल थी। कहा जाता है कि शोभा उस समय ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थीं, जिसकी वजह से उन्हें अक्सर विदेश में ही रहना पड़ता था। फिल्मों में सफलता मिलने के बाद दोनों की शादी साल1973 में फिक्स हुई, लेकिन जितेंद्र के बीमार पड़ने की वजह से इस शादी को टाल दिया गया।

By Editor