Tuesday , September 17 2024

इटावा भरथना  दो साल पहले गुम हुआ सोने का पेंडल दुकानदार ने महिला को सौपा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की

अरुण दुबे भरथना

दो साल पहले गुम हुआ सोने का पेंडल दुकानदार ने महिला को सौपा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की

कस्बा के मुहल्ला सराय रोड स्थित चूडी वाली गली में  अन्नू आर्टीफिशियल जेवरात की दुकान के संचालक आशु खां ने करीब दो वर्ष पहले खरीददारी को आई एक महिला का सोने का पेंडल गुम हो गया था,जोकि बाद में मिलने पर सुरक्षित रखकर महिला को पेंडल मिलने की सूचना दी थी,जिसे आज मंगलवार को महिला के आने पर उसे वापस कर दिया गया।

वही पूजा पत्नी अजय पाल हाल नि0 सुन्दरपुर, इटावा ने बताया कि दो वर्ष पहले जब वह भरथना के नगला बाग में रहती थी,बाजार करने भरथना गई थी,उसी दौरान दुकान से खरीददारी करते समय सोने का पेंडल गुम हो गया था,जिसकी पडताल के बाद कई दिनों तक पता नही चल सका बाद में दुकानदार ने सोने का पेंडल मिलने की जानकारी दी।जिसे आज मंगलवार को लेने पहुची तो दुकानदार द्वारा सुरक्षित रखा सोने का पेंडल सौपे जाने पर खुशी हुई। पेंडल की कीमत करीब 20 हजार रुपये है।

दुकानदार की ईमानदारी की सपा नेता अजय यादव गुल्लू ,अफजल आदि आसपास दुकानदारों सहित अन्य लोगो ने जमकर सराहना की।