नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद से लेकर जलेसर मार्ग अति महत्वपूर्ण होने के पश्चात भी लंबे समय से टूटा फूटा पड़ा था
विधायक सदर फ़िरोजाबाद मनीष असीजा के प्रयासों से नाबार्ड -26 योजना के अंतर्गत फिरोजाबाद के किलोमीटर 6 से जलेसर मार्ग के किलोमीटर 26 तक (अन्य जिला मार्ग) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य इसकी लंबाई लगभग 20 किलोमीटर है जिसकी लागत 3786:41 लाख द्वारा कराया जा रहा है
यह कार्य दिसंबर 2021 तक पूर्ण करने के लक्ष्य के सापेक्ष विगत 3 माह पूर्व शुरू कर दिए गए काम के पश्चात अभी तक मात्र 15 -20% ही कार्य पूर्ण हुआ है जो कि 50-60 प्रतिशत होना चाहिए था।
अनेक बार अधिकारियों ठेकेदारों से कहने के बावजूद भी कार्य में गति नहीं आ पा रही थी
नगर विधायक असीजा द्वारा उक्त मुद्दे को लखनऊ की विधानसभा की आश्वासन समिति में उठाया गया परिणाम स्वरूप आज लोक निर्माण विभाग से आला अधिकारियों की टीम ने उक्त रोड का स्थलीय निरीक्षण किया कार्य की धीमी गति के चलते ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी गई तय समय सीमा में मानक के अनुरूप कार्य ना होने पर पेनल्टी व अन्य समुचित कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए गए आज की टीम में संजीव भारद्वाज मुख्य अभियंता आगरा मंडल परवेज अहमद खान अधीक्षण अभियंता मैनपुरी व्रत अजय कुमार राठौर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रमेश चंद्र अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग एसके शर्मा संजीव कुमार सहायक अभियंता रवि कुमार महिपाल सिपाही राम जूनियर इंजीनियर ठेकेदार के प्रतिनिधि आरके सिंह व जीतू आदि रहे