बालकिशन वर्मा
पिनाहट। पिनाहट में बड़े पैमाने पर डेंगू व वायरल फीवर ने का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।जिसके चलते लोगों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है।पिनाहट में वायरल फीवर के चलते अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।वही पिनाहट क्षेत्र में वायरल फीवर व डेंगू के चलते लगातार हो रही मौत को देख मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए पिनाहट पहुंचे ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बड़ी संख्या में तेज बुखार, खांसी ,जुकाम के मरीज खड़े हुए थे।मरीजो के बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं मिली।और चिकित्सको की कमी के चलते बुखार से पिडित मरीज एक कक्ष से दूसरे कक्ष में दौड़ लगा रहे थे। हॉस्पीटल परिसर के अंदर अव्यवस्थाएं देख जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण का पारा चढ़ गया। और सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को तलब कर दिया। और हॉस्पीटल परिसर में अव्यवस्था मिलने पर जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण ने सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को कड़ी फटकार लगायी। जिस पर सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने जिलाधिकारी आगरा को कराया कि सर तीस बेड की इस सीएचसी पर केवल मैं अकेला एक डॉक्टर हूं। पूरी सीएचसी को अकेले संभाल रहा हूं ।दूसरा कोई परमानेंट डॉक्टर नहीं है ।स्टाफ की बहुत कमी है।जिसके चलते बड़ी परेशानी सामने आ रही है । वहीं मरीजों की भारी भीड़ देख जिलाधिकारी भी बेचैन दिखाई दिए।जिलाधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।वही औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्तालाप किया ।और डेंगू के भर्ती एक मरीज से उसका हालचाल जाना। मरीजों ने बताया कि यहां पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं है। जिसके चलते मरीज बाहर झोलाछापो से इलाज कराने को मजबूर हो गए ।वहीं जिलाधिकारी आगरा ने सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है ।
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण ने बताया है विकास खंड अधिकारी पिनाहट ओमप्रकाश को गांव में फॉकिंग व दवा छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई भी लापरवाही सामने आती है। डेंगू और वायरल फीवर के चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ता है तो दोषी अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी