बांगरमऊ उन्नाव 28 सितंबर। क्षेत्र में बीते दिन सोमवार को आबकारी द्वारा कई जगह अवैध रूप से बिक रही शराब समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद आबकारी पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए ठेकों का स्टाक रजिस्टर चेक किया और हिदायत दी समय से पहले किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब की बिक्री नहीं की जाएगी यदि बिक्री की गई तो उस ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
बीते सोमवार को समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने से आबकारी पुलिस ने अचानक छापेमारी की और कई ठेका का स्टॉक रजिस्टर चेक किया और सभी ठेकेदारों को हिदायत दी कि ठेके के आसपास खुलने के पहले शराब की बिक्री की गई तो उस ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ठेके के आसपास अवैध रूप से बिक्री शराब की पाई गई तो उसके ऊपर करवाई विभागीय की जाएगी आबकारी के छापा मारने से आसपास के ठेकेदारो में हड़कंप मच गया जगह जगह बिक रही अवैध रूप से शराब की बिक्री बंद हो गई आबकारी पुलिस ने कई ठेकों पर छापामारी की और उनका स्टॉक रजिस्टर और स्टॉक चेक किया।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता