Sunday , November 24 2024

मैनपुरी कुसमरा आगनवाड़ी बाड़ी केंद्र पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्सन

नवीन पांडेय
कुसमरा। विकास खंड किशनी की ग्रामसभा हुसैनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पुष्टाहार वितरण में धांधली को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर कार्यकत्री पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान ने अपनी मौजूदगी में पुष्टाहार का वितरण कराया।
बुधबार को प्राथमिक विद्यायल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आधा सैकड़ा से अधिक गांव की महिलाओं ने एकत्रित होकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना, सहायिका सुनीता व अन्नपूर्णा पर पुष्टाहार वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पुष्टाहार वितरण मनमानी तरीके से किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा किये जा रहे हंगामे की सूचना मिलते ग्राम प्रधान अजब सिंह मौके पर पहुचे और महिलाओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। प्रधान ने अपनी मौजूदगी में पुष्टाहार का वितरण कराया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना का कहना है कि सात माह से तीन साल के बच्चों, गर्भवती व कुपोषित बच्चों के लिए पुष्टाहार मिल रहा है। केंद्र पर पंजीकृत बच्चों के आधार पर पूर्ण पुष्टाहार नहीं मिल रहा है जिससे ये समस्या सामने आ रही है।