Sunday , November 24 2024

जिलाधिकारी आगरा के निरीक्षण को ठेंगा दिखा रहे ब्लॉक कर्मी, गांव में जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार पनप रहे मच्छर

पिनाहट।पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में वायरल फीवर व डेंगू के चलते लगभग 13 लोगों की मौत हो चुकी है ।इसका निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण मंगलवार को विकास खंड कार्यालय पिनाहट पर पहुंचे। और विकास खंड अधिकारी पिनाहट ओमकार सिंह को गांव में साफ सफाई करने ,एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराने व फागिंग कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। ब जिलाधिकारी आगरा के निरीक्षण के बाद भी  विकासखंड के कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी है।पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव गंगाराम पुरा की गलियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है ।और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं ।इससे बीमारियां पनप रही।और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है ।पिनाहट क्षेत्र के गांव गंगाराम पुरा निवासी ग्रामीण उदय सिंह भीकाराम, राम नरेश,तपेंद्र सिंह का आरोप है कि  गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और  बस्तियों के आसपास जलभराव की स्थिति बनी हुई है ।जिसके चलते लगातार मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है ।जिससे डेंगू व रहस्मय बुखार जैसी घातक बीमारियां पनप रही है ।और लोग लगातार रहस्मय बुखार से पीड़ित होते चले जा रहे हैं। आरोप है कि सूचना के बावजूद भी गांव में साफ-सफाई , फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया गया है।और गांव में साफ सफाई के लिऐ सफाई कर्मी भी नहीं आ रहे हैं।गांव में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण वायरल फीवर के चलते बुखार में चारपाई पर पड़े हुए हैं