Thursday , October 24 2024

मैनपुरी दन्नाहार पुलिस ने बलात्कार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पंकज शाक्य

दन्नाहार/मैनपुरी-   थाना पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत बलात्कारी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक लिखापढ़ी के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। बीती 25 सितम्बर को पीडिता अपने घर से पथरी की दवा लेने बस द्वारा औंछा गयी थी। जिसको गांव के ही दो लडके अतुल पुत्र साहब सिंह व पंकज पुत्र रमेश चन्द्र मोटर साइकिल से मिले और बोले घर चल रही हो हम तुम्हे घर छोड देगें। ये कहकर मोटर साइकिल पर बैठाकर अपने साथ चल दिऐ। रास्ते में नशीला पदार्थ सुघाँ दिया तथा उसके साथ गलत काम किया। जिसकी तहरीर पुलिस को दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में मु0 अ0 सं0 214/2021 धारा 376/120 बी भा.द.वि. पंजीकृत किया गया।

थानाध्यक्ष सुरेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 29 सितम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त पंकज औडेन्य मण्डल पर चैकदार शर्ट पहने कहीं जाने की फिराक मे खडा है। सूचना पाकर पुलिस टीम औडेन्य मण्डल पहुँची जहाँ एक व्यक्ति चैक दार शर्ट पहने खडा मिला। जिससे नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी जिसने अपना नाम पंकज, पुत्र रमेशचन्द निवासी ग्राम चिकनी थाना दन्नाहार मैनपुरी बताया। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक लिखापढ़ी के बाद जेल भेजा गया।