Saturday , November 23 2024

मैनपुरी बरसात में कच्चा मकान धराशाई, खुले आसमान में रहने पर मजबूर हुआ गरीब परिवार

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी-   इस समय झमाझम बारिश से जहां किसान प्रसन्न है वही इस बरसात में कुछ लोगों का आशियाना छीन लिया है। लगातार हो रही बरसात से क्षेत्र के गांव कुमहोल निवासी युवक का कच्चा मकान धराशाई हो गया। जिससे बह खुले आसमान के नीचे अपने परिवार सहित रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने उसे मदद दी है वहीं सरकारी मदद की युवक को आस है।
गांव निवासी राजेश कुमार निषाद कच्चे मकान में अपने परिवार सहित रहता था लगातार हो रही बरसात से मकान में दरारें पड़ने लगी तो परिवार ने गांव के एक व्यक्ति के बरामदे में शरण ली। इस दौरान सोमवार को हुई बरसात में मकान धराशाई हो गया और घरेलू सामान दब गया। मजबूरन राजेश को परिवार सहित खुले आसमान के नीचे पन्नी तानकर रहना पड़ रहा है। ग्रामीण राजेश की मदद को आगे आए और उन्होंने उसे खाने पीने का सामान दिया वहीं ग्रामीणों ने एसडीएम से युवक को सरकारी मदद देने की गुहार लगाई है।