Saturday , October 19 2024

इटावा जसवंतनगर जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

भोगनीपुर नहर पुल समीप बलरई मार्ग पर स्थित एसडी.कान्वेंट पब्लिक स्कूल परिषर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि नगर के लुधपुरा व रेलमण्डी में स्थित पीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल प्रबंधक अर्चना चौहान व प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान ने सफल छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर 20 बच्चों का नवोदय स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयन होने से अभिभावक गदगद हो गए। बताते चले कि जवाहर नवोदित विद्यालय प्रवेश के लिए गत दिनों पूर्व हुई परीक्षा में ब्लाक क्षेत्र जसवंतनगर से 5 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया था। परीक्षा वर्ष 2021-22सत्र परिणाम में इसी विद्यालय से 20 बच्चे नाम क्रमशः शालिनी, खुशी, आस्था, अमृता, अनुष्का झा, दिव्यांशी, इंदु, अंबिका सिंह, ध्रुव,आर्यन, आशुतोष, अमित प्रताप, अरव दुबे, प्रिंस, हर्ष, उदित, आयुष, देव यादव, विनय, अनुष्का राठौर ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है। विद्यालय के सभी चयनित हुए छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर सम्मानित किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जसवंतनगर ब्लाक से एक साथ 20 विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा में चयन जनपद में पहला एसडी कांवेंट स्कूल है। उन्होंने कहाकि स्कूल के इन सफल विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता, गुरुजनों व स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र व स्कूल का नाम भी रोशन किया हैं। इन सभी सफल विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त करने का श्रेय अपने संस्था, गुरुजनों व माता पिता के आर्शीर्वाद को दिया है। स्कूल प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान ने भी होनहार छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर राम मोहन शर्मा, विवेक परिहार, नरसिंह चौहान, यदुवीर सिंह, नीलम, आदित्य चौहान, काजल, चांदनी, शिखा, रुचि समेत छात्र-छात्रओं के माता-पिता और अनेक गड़मान्य अतिथि मौजूद रहे।