Saturday , October 19 2024

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनीष के परिवार को 20 लाख की मदद देने का किया ऐलान

 

अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी, पिता नंद किशोर और बहनों से बात की। उनका ढांढस बंधाया और परिवार की मदद के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से 20 लाख रुपये का आर्थिक सहायता का ऐलान किया। यह भी कहा कि सपा परिवार के न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेगी। न्याय न मिला तो कानपुर से लेकर लखनऊ तक सड़क मार्च कर सो रही सरकार को जगाया जाएगा। यह कानपुर की जनता की लड़ाई है और शहर का हर आम आदमी सपा के साथ है।

भाजपा सरकार दो करोड़ रुपये दे
अखिलेश ने भाजपा सरकार से परिवार को 2 करोड़ देने की मांग की। साथ ही परिजनों की मांगों में शामिल मनीष की पत्नी मीनाक्षी को नौकरी देने की मांग को जायज ठहराया।

गोरखपुर पुलिस ने साक्ष्य मिटाए
अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर पुलिस ने साक्ष्य मिटा दिए गए हैं। खून के धब्बे धो दिए गए। घटना को छुपाने की पूरी कोशिश की गई। प्रदेश सरकार भी पुलिस के कृत्य को छुपा रही है उसकी वजह यह है कि पुलिस सरकार के लिए काम कर रही है।

रिटायर जज से हत्याकांड की जांच कराएं
अखिलेश ने कहा, हाईकोर्ट के रिटायर जज से इस हत्याकांड की जांच कराई जाए। सांक्ष्य मिटाने की भी जांच होनी चाहिए। घटना के जिम्मेदार गोरखपुर के डीएम और एसएसपी को तत्काल हटाना चाहिए।