Monday , October 21 2024

इटावा जसवंत नगर क्षेत्र में बीमारी से 2 बच्चों सहित अधेड़ की मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगरः क्षेत्र के आधा दर्जन गांव मे इस समय डेगू या विचित्र बुखार का कहर वरसा हुआ है आये दिन मौते हो रही है बही स्वास्थय विभाग की तरफ से एक कैम्प लगाकर इतिश्री कर ली जाती है कोई ठोस इंतजाम नही किये जा रहे है गुरूवार को नगला अर्जुन,खेडा बुजुर्ग में एक एक बच्चे की तथा ग्राम गढी जालिम मे एक अधेड की मृत्यु होगई इन घटनाओ से गांव मे शौक का माहौल है तथा ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नगला अर्जुन के राजेंद्र सिंह उर्फ राजू जाटव की 3 वर्षीय गौरी पिछले 2 दिन से बुखार से पीडि़त थी इसका इलाज प्राईवेट नर्सिंग होम में चल रहा था बीती रात 2 बजे करीब उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इसी प्रकार ग्राम खेडा बुजुर्ग मे अरविंद तोमर की 5 वर्षीय पुत्री तान्या जो लगभग एक सप्ताह से बीमार थी जिसका इलाज जिला अस्पताल मे हुआ उसके बाद सेफई पीजीआई भर्ती कराया गया था दो दिन से बैन्टीलेटर पर थी मगर गुरूवार की सुबह उसने दम तोड दिया, तीसरी घटना क्षेत्र के ग्राम गढी जालिम की है जहा पर 60 वर्षीय सुरेश पुत्र रामस्नेही जो 8 दिन से बीमार थे जिनका इलाज आगरा में संजय पैलेस स्थिति किसी प्राइवेट डॉक्टर यहाँ पर चल रहा था जहाँ उन्होने सुबह7बजे दम तोड दिया यहां बताते चले कि क्षेत्र के इन तीन गांव मे रोजाना किसी न किसी की मौत हो रही है तथा घर घर मे बीमार है मगर स्वास्थय विभाग कैम्प लगाकर दवाई आदि वितरित कर देता है उसके बाद उनके खून टैस्ट आदि की कोई व्यवस्था नही है ग्रामीणो ने स्वास्थय विभाग से मांग की है कि इन गांव मे इलाज के लिए समूचित व्यवस्था की जाये तथा मृतको के परिजनो को सरकार मुआवजा दें।
समुदायिक स्वास्थय केन्द्र के प्रभारी डा0 सुशील यादव ने बताया गांव गांव कैम्प लगवाये जा रहे है ग्रामीणो को ज्यादा से ज्यादा मदद की जा रही है और इसके अलावा छिडकाव की व्यवस्था की गई है