Monday , November 25 2024

इटावा भरथना के ज्योति एकेडमी तथा होली प्वाइंट एकैडमी में हुई स्वच्छता गोष्टी

भरथना

नगर पालिका परिषद भरथना  द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के जयोत्री  एकेडमी एवं होली प्वाइंट एकेडमी  में स्वच्छता गोष्ठी  का आयोजन किया गया व इन विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें जयोत्री एकेडमी के 30 छात्राओं व होली प्वाइंट एकेडमी के 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में  जयोत्री एकेडमी की प्रीती झा ने प्रथम द्वितीय स्थान आनंदी, तृतीय जेनिस सोनी व होली पॉइंट की युक्ता यादव ने प्रथम, अंशिका तोमर ने द्वितीय व प्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया,विजेता प्रतिभागियों को पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह,ईओ रामआसरे कमल आदि ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

वही स्वच्छता गोष्ठी में पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह के द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी और सभी से स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अनुरोध किया गया।अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में प्रतिदिन कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है कृपया सभी लोग कर्मचारियों का सहयोग करें और इधर-उधर कूड़ा ना फेंकेl

कार्यक्रम के दौरान जयोत्री एकेडमी के प्रबंध निदेशक नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा, होली पॉइंट के प्रबंधक प्रदीप पांडेय सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन नगरीय सुनील कुमार, सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे l