Sunday , November 24 2024

मैनपुरी पैसों के लेनदेन को लेकर  मारपीट  एक पक्ष  से 3 लोग घायल

पंकज शाक्य

बिछवा/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव कुंजलपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।वहीं दूसरे पक्ष ने  अपने बचाव के लिए मारपीट की घटना के साथ ही एक बच्ची को धक्का देकर मारने की खबर पुलिस को दी मामले की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो घटना झूठी निकली मासूम बालिका की की मौत किसी बीमारी के खातिर कारण हुई थी। बच्ची के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने कार्यवाही करने के लिए तहरीर मांगी। तो परिवार के लोगों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। जिसपर पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
थाना क्षेत्र के गांव  कुंजल पुर निवासी महेश पुत्र सोनपाल तहरीर देते हुए बताया कि उसे व उसकी पत्नी लता व छोटे भाई नरेश को गांव निवासी राजवीर अनार सिंह पुत्र गढ़ सूबेदार ने पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली। उसके बाद रात्रि में ओमकार पुत्र राम लड़े थे ने थाना पुलिस को फोन से सूचना दी कि उसकी पत्नी गीता व उसकी 10 माह की पुत्री परी को दवा देने के लिए मैं डॉक्टर के पास जा रहा था। रास्ते में मैं नरेश व अन्य परिवार के लोगों ने धक्का दे दिया। जिससे उसकी पुत्री की मौत हो गई मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले की हकीकत जानी तो मारपीट या धक्का देने की कोई भी बात सत्य नहीं थी। वहीं बच्ची की मौत किसी बीमारी के खातिर हो गई थी। अपने बचाव के खातिर झूठी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने उनसे सघनता से पूछताछ की गई। तो उन्होंने फिर कार्यवाही के से भी मना कर दिया। जिसके बाद तहरीर देने के लिए भी मना कर दिया पुलिस वापस लौट आई।