Sunday , October 20 2024

इटावा ऊसराहार *मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च

अनिल गुप्ता उसराहार

कानपुर के व्यापारी की गोरखपुर पुलिस की मारपीट में हुईं हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी की मांग और पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने कस्बा ऊसराहार में कैंडल मार्च निकाल कर नारेबाजी की।
कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस प्रताडना से हुई मौत के मामले में व्यापारियों ने आक्रोशित होकर कस्बा ऊसराहार में कैंडल मार्च निकाल कर नारेबाजी की कस्बा के कालिका माता मंदिर पर सैंकड़ों की संख्या में जुटे व्यापारियों और वैश्य समाज के नेताओं ने मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी दो की मांग के साथ नारेबाजी करते हुए पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की वैश्य समाज के नेता संजीव गुप्ता टिंकू ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी किसी घटना को वर्दाश्त नहीं किया जा सकता है आरोपी पुलिस कर्मियों को फांसी दी जाए व्यापारी अरविंद गुप्ता ने कहा कि परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए इस मौके पर नाराजगी जताते हुए व्यापारियों ने कस्बा तिराहे सरसईनावर तिराहे मोहरी सडक मार्ग तक व्यापारियों ने जुलूस के रुप में कैंडल मार्च निकाला और नारेबाजी की कैंडल मार्च में लवी गुप्ता राजू यादव सुनील यादव प्रेमचंद शिवाकांत चंदन गुप्ता सतानंद श्रीकांत गुप्ता सुधीर कौशल कुलदीप गुप्ता अरुण गुप्ता शिवा गुप्ता अनिल कौशल प्रदीप गुप्ता संजू कौशल गुड्डू राठौर संजू बाबू प्रदीप गुप्ता पिंकल गुप्ता सहित सैंकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।