Friday , November 22 2024

सीएम योगी के कारण उत्तर प्रदेश में काबू हुए कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में आए सिर्फ 25 नए मामले

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है.  प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 25 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 42 मरीज ठीक भी हुए. नए मामले 17 जिलों में सामने आए हैं. नए 25 मामलों में से 6 लखनऊ, तीन आगरा और दो वाराणसी में मिले हैं.

24 घंटे में 48 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. प्रदेश में एक्टिव केस 646 रह गए हैं. मैनपुरी में 52 और कुशीनगर में 50 मामले एक्टिव हैं.

सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राज्य के 56 जिलों में कोरोना के 20 या उससे कम मामले हैं. इसमें पांच से कम सक्रिय मामले वाले 38 जिले भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि मामलों में निरंतर गिरावट के बावजूद रोकथाम महत्वपूर्ण है क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि 10 राज्य पहले से ही नए मामलों से जूझ रहे हैं.