Friday , October 18 2024

Ind vs Aus: डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान ले रही भारतीय महिला टीम

पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम  ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान ले रही है. मैच के दूसरे दिन दिन स्मृति मांधना  और पूनम राउत  ने आउट होने से पहले मेजबान टीम के गेंदबाजों को काफी परेशान किया.

पूनम राउत मैच के पहले दिन शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं थी. उन्होंने अपनी पारी में 165 गेंदे खेली और महज 36 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 21.82 रहा.

भारत की बल्लेबाजी के 80वें ओवर की है. सॉफी मोलीन्यूक्स यह ओवर करने आई. गेंद बाहर की ओर से ओर जा रही थी, पूनम राउत ने स्ट्रेच करके गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन वह विकेटकीपर हीली के हाथों में चली गई.

अंपायर के फैसले के बावजूद उन्होंने पवेलियन जाने का फैसला किया. डगआउट में बैठी भारतीय टीम ने भी खड़े होकर उनके इस फैसले का सम्मान किया. इस दौरान कमेंटेटर ने भी इसे बड़ा और बहादुरी का फैसला बताया.