Tuesday , October 22 2024

इटावा वन्यजीवों के संरक्षण व स्वच्छता पर गोष्ठी आयोजित हुई

वन्यजीवों के संरक्षण व स्वच्छता पर गोष्ठी आयोजित हु

इटावा-वन्य जीव सप्ताह व आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग एवं सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के तत्वाधान में वन्यजीवों के संरक्षण एवं स्वच्छता पर गोष्ठी का आयोजन यमुना नदी के हनुमान घाट पर किया गया।

वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रकृति में पाये जाने वाले जीवो के बीच एक प्राकृतिक संतुलन है।स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने अपने आस पास पाए जाने वाले वन्यजीवों के बारे में बताया और भविष्य में इनको सुरक्षित रखने के लिए समाज से आगे आने के लिए पहल करने का संदेश दिया।वन दरोगा ताबिश अहमद ने कहा कि नदियां मुख्य रूप से वर्षा जल से पोषित होती हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वन दरोगा डिप्टी सिंह,अनिल चौहान,संतोष सिंह,जयशंकर, ज्योति वर्मा, शिवांगी सिंह व दीपक का उल्लेखनीय योगदान रहा।