Monday , November 25 2024

हरदोई वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा शीशम के हरे पेड़ों का अवैध कटान

 

हरदोई-माधोगंज/कुरसठ बुजुर्ग देहात का नया मामला सामने आया है! हरे पेड़ों पर बेखौफ होकर ठेकेदारों के द्वारा अवैध कटान हो रहा है! सरकार के इतने कठोर नियम बनाने के बावजूद भी ठेकेदार अपना कार्य बेखौफ होकर कर रहे हैं !आपको बताते चलें कि यह कटान कुरसठ बुजुर्ग देहात में कराया जा रहा है जिसमें एक शीशम का पेड़ जो कि पूर्ण तरीके से हरा भरा था और एक पेड़ गूलर का है ! जिस का परमिशन भी ठेकेदार के पास मौजूद है जिसमें परमिशन में वन विभाग के द्वारा पेड़ को रोग ग्रसित दिखाया गया है! जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है शीशम और गुलर दोनों ही पेड़ किसी भी रोग से ग्रसित नहीं है दोनों बिल्कुल हरे भरे हैं इतना ही नहीं शीशम का पेड़ पी डब्ल्यू डी की जमीन में और गूलर का भी पेड़ है! जिससे वन विभाग की मिलीभगत से परमिशन देकर ठेकेदारों के द्वारा कटान कराया जा रहा है जिससे यह साबित होता है कि हरे पेड़ों की जिंदगी राम भरोसे पर ही है! (ठेकेदार ने अपना नाम शशांक देऊवनपुर मल्लावां बताया है) वन विभाग अधिकारी व पेड़ कटवाने वाले ठेकेदारों को सरकार का कोई भी भय नहीं है!