Sunday , November 24 2024

मैनपुरी कुसमरा चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने आज एक मिले महिला पर्स को ढूंढकर महिला के हबाले किया

कुसमरा। चंद पैसों के लिए जहां भाई-भाई व दोस्तों के झगड़े हो रहे है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उसके मालिक तक पहुंचाने का पुरजोर प्रयास करते है। इन्हीं की बदौलत आज भी ईमानदारी जिंदा है। पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने आज एक मिले महिला पर्स को ढूंढकर महिला के हबाले किया
शुक्रवार को चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबल सुशील कुमार व मोहन जादौन अपनी ड्यूटी स्टेट बैंक के पास कर रहे थे। बैंक के पास वक महिला का पर्स उन्हें जमीन पर पड़ा मिला। दोनों सिपाहियों ने पर्स को उठाकर महिला की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद महिला रोती-बिलखती हुई अपनी छोटी सी बच्ची को गोद मे लिए बैंक के पास पर्स ढूढ़ रही थी। दोनों सिपाहियों ने महिला को पास बुलाकर उससे रोने का कारण पूंछा तो महिला ने अपना पर्स खोने की बात बताई। उसने बताया कि वह अपनी वेटी की दवा लेने आयी थी। कहीं उसका पर्स गिर गया। सिपाहियों ने पर्स में रखे सामान के बारे में पूंछा तो उसने दो हजार रूपये, मोबाइल व कागजात बताए। दोनों सिपाहियों ने महिला को पर्स दिखाया तो वह खुशी से फफक फफक कर रोने लगी। महिला ने अपना नाम शालिनी पत्नी वीरसिंह निवासी डेरादूंगर थाना किशनी बताया। दोनों सिपाहियों की चर्चा नगर में दिनभर रही।