Saturday , October 19 2024

उन्नाव स्वास्थ्य परीक्षण में उमड़ी सैकड़ों की भीड़ ने कटा हंगामा

 

उन्नाव: बीटीसी, बीएड, पालीटेक्निक आदि में प्रवेश के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे छात्र-छात्राओं की संख्या दो सौ से अधिक रही। छात्रों और मरीजों की संयुक्त भीड़ और एक डाक्टर होने से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचे छात्रों को परीक्षण के लिए इंतजार करना पड़ा। स्वास्थ्य परीक्षण में देरी से नाराज लाइन में लगे छात्रों ने शोरशराबा कर रोष जताया। उसके बाद विजन और कलर विजन जांच के लिए स्पेशल काउंटर खोल उन्हें शांत कराया गया।

छात्रों को प्रवेश के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे छात्रों को मरीजों के बीच लाइन लगानी पड़ रही है। आज भी नेत्र रोग विभाग में लंबी लाइन लगी रही छात्रों ने परीक्षण में देरी को लेकर शोरशराबा शुरू किया तो सीएमएस डा. पवन कुमार ने छात्रों को लिए समझा बुझा उनके नेत्र परीक्षण के लिए कलर विजन और विजन जांच के लिए काउंटर अल करा दिए। तब जाकर कहीं अफरा-तफरी समाप्त हुई।
अगर स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ऐसे इंतजाम किए होते तो लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता