हरदोई-माधौगंज /राघोपुर जलभराव से नहीं मिल रही निजात ग्रामीण परेशान ग्राम पंचायत राघोपुर के मजरा अंटिया में तालाब को दबंगों द्वारा मिट्टी डालकर बन्द कर दिया गया है इस गांव में दो तालाब थे जिसको अतिक्रमण कर बन्द कर दिया गया है इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह को दी गई उसके बाद मौके पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त की और इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी गई उसके बाद लेखपाल मौके पर पहुंचे कुछ देर नाप की लेकिन समय कम होने के कारण नाप नहीं हो सकी तभी लेखपाल मकरंद ने कहा कि इसकी नाप दो दिन बाद होगी इतना कह कर चले गए लगभग बीस दिन हो गए आज तक नाप करने लेखपाल नहीं आए फ़ोन भी रिसीव नहीं कर रहे अगर फ़ोन रिसीव भी करते हैं तो ठोस बात नहीं बता रहे। डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां चल रही हैं गन्दगी के कारण गांव में बीमारियां बढ़ रही हैं प्रधान प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इसकी नाप अगर हो जाए तो तालाब निर्माण कार्य पूरा कर ग्रामीणों को निजात मिले ,रामबली, छोटेलाल, पप्पू पण्डित, रामबीर पाल, रामसनेही, रामबिलाश, सुरेश पण्डित, ग्राम अंटिया का विकाश का इन्तजार कर रहे सभी ग्रामीण।