Thursday , October 24 2024

हरदोई कस्बे में भाकियू अम्बावता कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती

रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ शिवम कुमार अस्थाना

प्रेम शंकर श्रीवास्तव

कछौना / हरदोई : स्थानीय कस्बा कछौना में लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर स्थित भाकियू अम्बावता कार्यालय पर 2 अक्टूबर गांधी शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर भाकियू अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने संगठन के लखनऊ मंडल प्रभारी संदीप कुमार गौतम प्रदेश अध्यक्ष उमेश शुक्ला की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भाकियू अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र के सम्मुख हो पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया।
स्थानीय कस्बा कछौना के अंतगर्त लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर ज्ञानपुर कामीपुर मोड़ पर स्थित भाकियू अम्बावता के लखनऊ मंडल प्रभारी संदीप कुमार गौतम के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संगठन के मंडल प्रभारी संदीप कुमार गौतम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का अहम योगदान रहा है। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में भारत देश आजाद होने के बाद भी भाजपा के शासनकाल में गुलाम हो रहा है जिसे भाकियू कार्यकर्ता आजाद कराएंगे। इसके अलावा कोतवाली कछौना, कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कछौना, नगर पंचायत कछौना पतसेनी में आदि कार्यालयों में भी गांधी शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश शुक्ला, मंडल प्रभारी संदीप कुमार गौतम, युवा जिला मीडिया प्रभारी अक्षय कुमार पत्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र अवस्थी, मीडिया प्रभारी महेंद्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष रामबिलास, तहसील अध्यक्ष शिवकान्ति मौर्य, नगर अध्यक्ष ज्योति कश्यप, जिला सचिव आकाश राणा, जिला प्रभारी शेखर गौतम, सदस्य चंदन पांडेय, अजय सिंह, मोमिन गाजी, योगेश सिंह, सुशील कुमार, राजेश कुमार पटेल, शिव कुमार एवं कई अन्य जन उपस्थिति रहे।