पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में आज आजादी के अमृत महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थित सदस्यों को सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश ने स्वच्छता की शपथ दिलाई ।उसके उपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय पर विस्तार से चर्चा हुई तथा उनके महापुरुष बनने के सफर तक विशेष चर्चा करते हुए उनका पालन करने की भी प्रतिज्ञा कराई गई ।उसके उपरांत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। प्रबंधक कैलाश चंद्र ने अतिथि का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त करते हुए कि हमें गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में उनके विचारों को उतारकर समाज में कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। तभी राष्ट्र की उन्नति है ।कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति श्री सुरेश चंद यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट की रही । कार्यक्रम का सफल आयोजन समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया।