मथुरा से अजय ठाकुर
इस समय पूरे देश भर में रामलीला महोत्सव और दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम मची हुई है फिलहाल देश और प्रदेश भर में जगह-जगह रामलीला का मंचन चल रहा है हिंदू धर्म के इस महा महोत्सव को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में देश भर में मनाया जाता है इसी क्रम में कस्बा गोवर्धन में चल रही रामलीला में शनिवार को श्री राम जन्म उत्सव की लीला का मंचन किया गया जिसमें राजा दशरथ के घर भगवान राम सहित चारों भाइयों का अवतरण हुआ और अवध के नगर निवासियों ने ढोल नगाड़े बजाकर नाच गाकर राजा दशरथ और मां कौशल्या को बधाइयां दी । रामलीला का मंचन व्यास स्वामी महेश चंद शर्मा और स्वामी सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया रंगा का पात्र नरेंद्र शर्मा और राजू मास्टर द्वारा निभाया गया वही राम जन्म की खुशी में नरेश स्वामी द्वारा आज अवधपुर रघुवर जाए कौशलपुर में बजत बधाये दुल्हन सजी है नगरिया चम चम चमके बिजुरिया गाकर नगर निवासियों और दशरथ महाराज को बधाइयां दी गई अंत में राम लीला के सभी कलाकारों और चारों भाइयों राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सहित राम दरबार की आरती के साथ लीला का समापन किया गया इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल उपाध्यक्ष लक्ष्मण मुखिया विष्णु अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष निरतो गुरू डॉ विनोद दीक्षित जमुना स्वामी मुकुट स्वामी मंच व्यवस्थापक पुरुषोत्तम उर्फ दद्दा शर्मा शेखर मुखिया चेतन शर्मा सोनू शर्मा मुन्ना काका सुरेश बाबा हीरा वल्लभ शास्त्री व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे