Sunday , October 20 2024

मथुरा मन्दिर मुकुटमुखारबिंद मानसी गंगा के तत्वावधान में अक्षयपात्र वृंदावन के सौजन्य से चलाया सूखा राशन वितरण कार्यक्रम

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – मंदिर श्री मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा गोवर्धन के तत्वाधान में अक्षयपात्र फाउंडेशन के सौजन्य से श्री गिरिराज बाग राधाकुण्ड मार्ग पर 100 असहाय गरीब, जरूरतमंदों को चिन्हित कर सूखा खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवर्धन पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार त्रिपाठी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित अजीत तेहरिया वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढाई। वरिष्ठ अधिवक्ता के सी गौर के कुशल मंच संचालन ने सबको ऊर्जावान रखा। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मंदिर मुकुटमुखारबिंद रिसीवर उमाकांत चतुर्वेदी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन बच्चों के साथ-साथ लॉकडाउन से लेकर अब तक बेसहारों का सहारा बनकर मानव सेवा की है और प्रोत्साहित करती है। उन्होंने मीडिया की भूरी भूरी प्रशंशा की। अक्षयपात्र से जितेन्द्र प्रभु ने बताया कि कोरोनाकाल में इस संस्था द्वारा लाखों जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया और आगे भी सेवा करते रहेंगे।
कार्यक्रम में जितेन्द्र प्रभु, मुकेश शर्मा, गोकुलेश शर्मा, के सी गौड,
निमेश गर्ग, चन्द्र विनोद कौशिक,
बंसी शर्मा, गौतम खंडेलवाल, श्रीधर पाठक, सुनील पाठक, अशोक पाठक, सौरभ शर्मा, मनोज, विष्णु, ज्ञानबिहारी सहित सामग्री पाने वाले सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अक्षय पात्र फाउंडेशन सदैव मानव कल्याण प्रयत्नशील है।