Friday , October 18 2024

लखीमपुर-खीरी में कृषि कानूनों को लेकर किसानो ने किया जोरदार प्रदर्शन, अज्ञात लोगों ने भीड़ में की फायरिंग

कृषि कानूनों पर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है अज्ञात लोगों ने किसानों पर गोलियां चला दीं, जिसमें कई लोग घायल हो गए तीन वाहनों में आग लगा दी गई।

कुछ प्रदर्शनकारियों के वाहनों की चपेट में आने से आक्रोशित किसानों ने तीन जीपों में आग लगा दी। इनमें से एक वाहन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा की है।

इससे पहले दिन में हजारों किसानों ने रविवार को तिकुनिया तक मार्च निकाला उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।तिकुनिया में गुस्साए किसानों ने उनके स्वागत में लगे होडिर्ंग्स को उखाड़ कर विरोध किया।

किसान हाथ में काले झंडे लिए पलिया, भीरा, बिजुआ, खजुरिया संपूर्ण नगर जैसे आसपास के गांवों से आए थे।इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वह घायल किसानों से मिलने लखीमपुर पहुंच रहे हैं।इलाके में भारी संख्या में बलों की तैनाती की गई है स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के जिलों से पुलिस को भी बुलाया जा रहा है।