Saturday , November 23 2024

FIFA ने फुटबॉल खिलाड़ियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाने की दी सलाह, ये हैं बड़ी वजह

फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा (FIFA) ने पहली बार स्पष्ट बयान जारी करके खिलाड़ियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाने के लिये कहा है.

खिलाड़ियों को टीकाकरण में प्राथमिकता नहीं मिलनी चाहिए.” साथ ही फीफा ने कहा, “हम स्वीकार करते हैं कि यह निर्णय हर खिलाड़ी के लिये अनुकूल नहीं है और हम आगामी कार्यक्रम के लिए स्थिति को और बेहतर बनाने और इस पर चर्चा करने के लिये प्रतिबद्ध हैं.”

ब्रिटिश सरकार ने भी पूर्ण टीकाकरण करवाने वाले खिलाड़ियों के लिये पृथकवास के नियमों में ढिलाई देने पर सहमत दे दी हैं. हालांकि जो खिलाड़ी टीकाकरण नहीं करवाना चाहते हैं.

फीफा ने कहा, “हम ब्रिटिश सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. इसके बाद अब इंग्लिश प्रीमियर लीग में शामिल फुटबॉल प्लेयर्स को विश्व कप क्वॉलिफायर्स खेलने के लिए अपने देश ट्रेवल कारने में आसानी होगी.”