Friday , November 22 2024

भवानीपुर सीट से धमाकेदार जीत दर्ज करके ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मिली हार का लिया बदला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी से खतरा टल गया है।  भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी हुए उप-चुनाव के नतीजे भी टीएमसी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। 20वें राउंड की काउंटिंग के बाद ममता बनर्जी की बढ़त 56,388 वोटों की हो गई है।

-19वें राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 52,017 वोटों से आगे निकल गई हैं। कुल 21 राउंड की गिनती होनी है।

-भवानीपुर में 13वें राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी करीब 36 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। बता दें कि इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाला से है, जो काउंटिंग में कीफी पीछे चल रही हैं।

-भवानीपुर में सात राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसके बाद भाजपा कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल की तुलना में ममता बनर्जी करीब 25 हजार वोटों से लीज कर रही हैं।