ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
औरैया, सोमवार को संगठन की बैठक में हत्या कांड की कड़ी निंदा की गई और दोषियो की शीघ्र गिरफ्तारी हो और मृतक किसानों के परिजनों को एक एक करोड़ घायलों को 25 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की गई। रामा उत्सव गार्डन में संदीप सिंगर उर्फ मिन्टू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक गिरीश सिकरवार ने लखीमपुर में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में भी इतना अत्याचार किसानों पर नहीं हुआ जितना इस सरकार में हो रहा है संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को शांतिपूर्वक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन लखीमपुर में सरकार ने किसानो से न सिर्फ शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का अधिकार छीना है बल्कि विरोध करने पर उन्हें जीप से कुचलकर व गोली से उन्हे मार डाला गया मारे गए किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ व घायलों को 25-25 लाख ₹ मुआवजा देने की मांग की।
बैठक में उपस्थित दिनेश चन्द्र कुशवाहा गिरीश सिकरवार संदीप सिंह सेंगर दीपक राठौर देवेन्द्र कुशवाहा मानसिंह यादव आदि मौजूद रहे।