Sunday , November 24 2024

औरैया,व्यापक स्तर पर हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया  न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के आदेशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के निर्देशन में जनपद के विभिन्न सामूहिक स्थलों, रेलवे स्टेशन फफूंद, दिबियापुर, बस स्टेशन औरैया तथा 100 शैय्या अस्पताल चिचौली में पी0एल0वी0 लॉ स्टूडेंट द्वारा फ्री लीगल एड विधिक सहायता तथा नालसा द्वारा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के संबंध में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनमानस को न्यायालय की कार्यप्रणाली एवं निम्न वर्ग के व्यक्तियों को भी विधिक सहायता हेतु जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन आम लोग अभी भी कानूनी प्रक्रियाओं एवं कानूनी अधिकारी से डरते हैं। अब लोगों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया हर कदम पर उनके साथ है एवं उनकी समस्याओं को उचित फोरम पर ले जाकर निराकरण कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही यह भी बताया कि जनपद न्यायालय औरैया में मध्यस्था केंद्र स्थापित है जहां पर वरिष्ठ मध्यस्थगण द्वारा आपकी समस्याओं को सुलह समझौता के माध्यम से निपटारा किया जाता है। अतः आप लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक एवं नालसा तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाढ़ पीड़ित योजना, उत्तर प्रदेश पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार जैसी योजनाओं का लाभ लेने हेतु अवगत कराया गया। उक्त जागरूकता शिविर में तहसील औरैया से लालता प्रसाद, आले हसन, किरण, मयंक, सुधा, रमनलाल, दीपचंद्र, गौरव त्रिपाठी, बृजेश, मांडवी तथा कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार, ऋषभ कुमार तथा डाटा ऑपरेटर सुमन सिंह भदोरिया उपस्थित रहे।