प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर अधिकार मंच के तत्वावधान में मोटर साईकिल रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट पहुँच कर उदय नरायन यादव के नेतृत्व में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कर्मचारियों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 1/05/2005 से लागू नही अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर प्रदेश के कर्मचारी शिक्षकों को व अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाये।
कर्मचारियों ने यह भी कहा है कि 30 नवम्बर तक राज्य स्तरीय विशाल रैली लखनऊ में किये जाने का प्रस्ताव है जिसमे लाखों कर्मचारी शिक्षक शामिल होंगे। इसके बाद कड़े निर्णय लिये जायेंगे। प्रदेश भर के शिक्षक अधिकारियों द्वारा जिलों में वृहत रूप से धरना प्रदर्शन आयोजित किये जायँगे।
आज के प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष उदय नरायन सिंह यादव, जिला संयोजक डॉ अशोक सविता, जिला प्रधान महासचिव बदन सिंह, मानवेन्द्र सिंह, अजय दुबे, डॉ दिवाकर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सविता, मृदुल दुबे, अनूप मिश्रा, अजय यादव, मनोज यादव, आशीष मिश्रा, राव अभिषेक सिंह, जनार्दन मिश्रा, अंजुम बाबू, उदयभान यादव, विजय सिंह कटियार, मोहित दुबे, डी एस चौहान, अंकित कटियार, ओमकार यादव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शिक्षक मौजूद रहे।