Saturday , November 23 2024

दशमोत्तर छात्रवृत्ति 30 नवंबर तक छात्रों के खाते में जानी है इसके लिए आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएः-जिलाधिकारी

 

हरदोई विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण व जिला प्रोबेशन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति 30 नवंबर तक छात्रों के खाते में जानी है इसके लिए आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को सामूहिक विवाह के आगामी कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक विधानसभा का एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि बाल स्वास्थ्य योजना में अन्य पात्र बच्चों को आच्छादित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला अर्थ एवं संख्या अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामप्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी राजमती व जिलासूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि भी उपस्थित रहे।