Saturday , November 23 2024

इटावा पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर कर्मचारियों ने निकाली ऐतिहासिक बाइक रैली

 

इटावा*। आज कर्मचारी शिक्षक ( वे0) एसो. उ0 प्र0 के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव यादव एंव प्रांतीय महामंत्री अरविंद धनगर के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद इटावा के लगभग 500 कर्मचारियों नें पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा आयोजित मोटर साइकिल रैली को नुमाइश पंडाल इटावा में समर्थन दिया । कर्मचारी शिक्षक वेल0 एसो0 के प्रान्तीय अध्यक्ष व कर्मठ कर्मचारी नेता राजीव यादव ने कहा कि,आज हम अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे। जिसमे हमारी पुरानी पेंशन बहाली की माँग व समान कार्य समान वेतन की माँग प्रमुख है। हम इस आंदोलन से केंद्र व राज्य सरकार को जगाने का कार्य कर रहे है क्यों कि,इस देश मे जब एमएलए,एमपी को दो से तीन पेंशन तक मिल रही है तो हमारे कर्मचारियों को एक पेंशन क्यों नही मिल सकती है। वहीं विनोद कुमार यादव जिलाध्यक्ष कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारी पेंशनर अधिकार मंच ने कहा कि, हम आज पुरानी पेंशन की माँग को लेकर विशाल रैली निकाल रहे है जिसमे 3000 मोटरसाइकिल व 5000 लोग शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि,हम संविदाकर्मी आउटसोर्सिंग कर्मचारी को समान कार्य समान वेतन की माँग को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे है।
अरविंद प्रताप सिंह धनगर प्रान्तीय महामंत्री क0शि0वे0एसो0 ने कहा कि, आज के बाद प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर हमारा अगला कार्यक्रम 28 अक्टूबर को होगा जिसमें एक दिवसीय विशाल धरना प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो पर आयोजित होगा। फिर भी यदि हमारी माँग न मानी गई तो हम क्रमिक आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे। आज के इस प्रदर्शन में शहर में कई जगह जाम की स्थिति बन गई व कई सैकड़ा शिक्षक व सरकारी कर्मचारी चिलचिलाती गर्मी व धूप में बाइक स्कूटर लेकर विशाल रैली में शामिल हुये।
इस अवसर पर एसो0 के कर्मचारी नेता उमाशंकर गुप्ता, रामविलास यादव, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह,आनंद शुक्ला, आकाश प्रताप सिंह, पवन त्रिपाठी, मुनेश यादव, रजनीश राठौर, मंजीत कठेरिया,प्रशांत अर्जुन ,राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे बाइक रैली नुमाइश पंडाल से प्रारम्भ होकर इंजीनियरिंग कालेज डीएम चौराहा होते हुए शास्त्री चौराहा से होते हुए बीएसए कार्यालय से होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई।