Friday , October 18 2024

इटावा ईदगाह अवध गार्डन और शांता आश्रम सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओं के सामने पड़े भीषण गन्दगी युक्त कूड़े का ढेर भरथना के लिए बना मुसीवत

अरुण दुबे

भरथना की सुप्रशिद्ध शिक्षण संस्थान और मुस्लिम धर्म की आस्था से जुड़ी ईदगाह व सौंदर्य का प्रतीक अवध गार्डन और शांता आश्रम सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओं के सामने पड़े भीषण गन्दगी युक्त कूड़े का ढेर भरथना के लिए मुसीवत बना हुआ है

बुधवार को नगर की कई समाज सेवी संस्थाओं के नेता और कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने इस स्थान पर पहुँच कर यहाँ बर्षो से लगे कूड़े को हटवाने का पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया।

जिसपर स्वम भरथना के उपजिलाधिकारी नहने राम ने मौके पर पहुँच स्थलीय निरीक्षण करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन प्राप्त कर समस्या से जल्द निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है।

ज्ञापन देने के दौरान पूर्व मंत्री अशोक यादव,प्रकाश इंटर कालेज की प्राधानाचार्य उषा देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे