चीन तेजी से अपने नागरिकों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दे रहा है। चीनी नेशनल हेल्थ कमीशन ने जानकारी दी है कि अक्टूबर को चीन ने 8.64 लाख कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक दी है। कमीशन के मुताबिक अब तक 221 करोड़ डोज दिए गए हैं। 105 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज़ दिए जा चुके हैं।
कोरोना को रोकने के लिए सख्त पाबंदियों के बीच चीन ने यह बड़ा मुकाम हासिल किया है. चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन के प्रवक्ता मी फेंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘5 अक्टूबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना रोधी टीके की 2.21 अरब खुराकें दी गई हैं.’
चीनी अधिकारियों ने बीते महीने कहा था कि देश में 89 करोड़ नागरिकों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. हालांकि, सरकार ने सार्वजनिक तौर पर टीकाकरण को लेकर किसी लक्ष्या का ऐलान नहीं किया है लेकिन झोंग नानशन ने बीते महीने कहा था कि इस साल के खत्म होते चीन अपनी 80 फीसदी आबादी का टीकाकरण पूरा कर लेगा.