Friday , October 25 2024

इटावा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगरपालिका अति शीघ्र करवाएं छिड़काव- अनंत अग्रवाल

व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता अनन्त अग्रवाल ने जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद इटावा का ध्यान आकर्षित कराते हुऐ कहा कि नगर पालिका पूर्णरुप से लापरवाह है इस समय प्रदेश के अधिकांश जनपदों मे डेंगू जैसी बीमारी फैली है । नगर पालिका व्दारा समय रहते अभी तक गलियों मे बिधिवत दबाई का छिडकाव नही कराया जा रहा है ।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि लगभग दो बर्ष से नगर पालिका क्षेत्र की अधिकांश गलियों की स्ट्रीट लाइटे खराब है क ई बार अधिषाशी अधिकारी को अवगत कराया गया और केवल झूठे आस्वाशन दिये जा रहे है । शहर के प्रमुख चौराहो पर लगी हाईमास्ट लाइटे या खराब है या मरम्मत से ठीक काराई जा सकती है लेकिन ऐसा भी नही किया जा रहा है ।
अनन्त अग्रवाल ने ई ओ से मांग की कि नवरात्रि मे कालीवाहन मन्दिर के रास्ते मे सभी बिध्दुत पोलो पर लाइट लगवाकर रोशनी कराने का कार्य करे। शीघ शहर की गलियो की खराब स्ट्रीट लाइटे भी ठीक या मरम्मत कराई जाये । विधिवत डेंगू की बीमारी से बचाव हेतु दवाई का छिडकाव कराया जाये ।