Sunday , November 24 2024

सफारी पार्क में वन्य जीव सप्ताह का हुआ समापन

 

इटावा, 07 अक्टूबर। वन्यप्राणीयों के संरक्षण एवं सवर्धन तथा विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाने के लिए सम्पूर्ण भारत में जन जागरूकता अभियान के रूप में प्रतिवर्श 01 से 07 अक्टूबर तक वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जाता है। इटावा सफारी पार्क द्वारा वन्यप्राणी सप्ताह के षुभअवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली छात्र/छात्राओं को वन्यप्राणि के प्रति जागरूक किया गया।
श्री कृश्ण कुमार सिंह, मुख्य वन संरक्षक/निदेषक, इटावा सफारी पार्क द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं, षिक्षक/षिक्षिकाओं एवं अन्य पधारे गणमान्यों का आभार व्यक्त किया तथा वन्यजीवों के प्रति जागरूक किया गया।
इस वन्यप्राणी सप्ताह में जनपद के विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। जिसमें आयोजित प्रतियोगिता में ओवर आल विजेता सेंट मैरी इण्टर कालेज रहा।