Monday , October 21 2024

ओरैया क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण, भूमाफिया हो रहे है सक्रिय

 

ए, के, सिंह,संवाददाता जनपद औरैया

औरैया, अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम दिवरिया में एक आर्मी के जवान सहित एक बुजुर्ग की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा दबँगई पूर्वक कब्जा कर लिया गया है
पीड़ित बुजुर्ग शिवदत्त पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम दुवरिया थाना अछल्दा तहसील बिधूना जिला औरैया निवासी है, ने बताया है कि मेरा एवं राम गोबिंद जोकि आर्मी में कार्यरत है जिनका गांव में एक किता प्लाट/भूमि सं. 26 है पीड़ित काफ़ी अर्से से दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में कार्य करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता है जोकि अब अति निर्बल एवं करीब 65 वर्ष की उम्र हो चुकी है,

पीड़ित शिवदत्त एवं राम गोबिंद दोनों लोग के गांव में न रहने का फायदा उठाते हुए गांव के ही बिपक्षीगण गया प्रसाद, जगदीश, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार पुत्रगण मुन्नी लाल, किशन लाल, संदीप कुमार पुत्रगण गया प्रसाद रंजीत कुमार व राजीव कुमार पुत्रगण जगदीश नारायण सर्व निवासीगण दिवरिया थाना अछल्दा जिला औरैया ने उपरोक्त प्लाट/भूमि पर जबरन दबँगई पूर्वक कब्जा कर लिया है,
उक्त भूमि पर अबैध कब्जा रुकवाने हेतु श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय बिधूना को लिखत शिकायत की गई जिसपर उप जिलाधिकारी महोदय ने थाना प्रभारी अछल्दा को कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया,
इसके बाद भी थाना प्रभारी द्वारा बिपक्षीगणों के बिरुद्ध कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तथा बिपक्षीगणों ने उक्त भूमि पर जबरन दबँगई पूर्वक रास्ता बना लिया है,
पीड़ित बुजुर्ग का कहना हैकि क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के कारण, भूमाफिया ने भूमि पर जबरन गुंडई पूर्वक कब्जा कर लिया है,
पीड़ित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए भूमाफियाओ के बिरुद्ध कार्यवाही कर भूमि से कब्जा हटाने व जनमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है,